बागपत। उत्तर प्रदेश में कानून और बुलडोजर के बड़े-बड़े दावों के बीच एक हैरतअगेंज खबर निकलकर सामने आई है।बागपत जिले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे और पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। राजू भैय्या के बेटे और कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह इस समय उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री है।
जानकारी के मुताबिक, बागपत के एक प्रमुख इलाके में स्थित इस जमीन पर कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा कर लिया । इतना ही नहीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट से स्टे भी ले लिया और कोर्ट में दावा किया कि वह जमीन उक्त लोगों की है।
अयोध्या में सुहागरात पर दर्दनाक हादसा, कमरे में मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश
छपरौली कस्बे में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे पूर्व सांसद राजबीर उर्फ राजू भैय्या ने वर्ष 1999 में करीब दो बीघा से ज्यादा जमीन खरीदी थी। जिस पर पेट्रोल पंप संचालित था, बाद में वह पैट्रोल पंप यहां से अन्य स्थान पर ले जाया गया और वर्तमान में यह जमीन खाली है। जमीन का क्षेत्रफल दो बीघा से अधिक है और वह मुख्य मार्ग पर है, वर्तमान में जमीन की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही हैं, इसलिए ही उस पर कब्जे का कुछ लोगों ने प्रयास किया।
मेरठ के रहने वाले मनोज तिवारी ने बताया कि वह पूर्व सांसद राजबीर उर्फ राजू भैय्या के प्रबंधक है और छपरौली में मुख्य मार्ग पर स्थित दो बीघा से अधिक जमीन पर राजीव, विकास, संजीव, विपिन और एक अज्ञात निवासी पट्टी धनकोशिया छपरौली कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए फर्जी दस्तावेज बनवाकर बैनामा कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।
सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: चार लेखपाल समेत आठ लोग हिरासत में, सीसीटीवी फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा
कल्याण सिंह के बेटे पूर्व सांसद राजबीर सिंह के अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने बताया कि छपरौली बांगर में स्वर्गीय कल्याण सिंह के बेटे व पूर्व सांसद राजबीर सिंह की करीब 15 बिस्वा जमीन है। यह जमीन उन्होंने 26 साल पहले उजागर मल के बेटे से खरीदी थी। उक्त जमीन पर पेट्रोल पंप लगा था। कुछ वर्षों बाद ही पेट्रोल पंप वहां से गाजियाबाद शिफ्ट हो गया। जिसके बाद उक्त जमीन को तारबंदी कर छोड़ दिया गया। आरोप है कि छपरौली कस्बे के पट्टी धनकोशिया निवासी चार सगे भाइयों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीन कब्जाने का षड्यंत्र रचा।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित
उन्होंने बताया कि फर्म के प्रबंधक मनोज तिवारी गत चार मार्च की शाम करीब चार बजे अपनी फर्म की भूमि पर गये तो तीन चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया। मारपीट करते हुए कहा कि यह भूमि हमारी है, अगर यहां दोबारा आए तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की है।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने बताया कि जो तहरीर उन्होंने छपरौली थाने पर दी थी उसके अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मुकदमे में न तो धोखाधड़ी की धारा लगाई गई है और न ही साजिश रचने की। अधिवक्ता ने बताया कि धाराओं में खेल किए जाने की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ ही राजबीर सिंह और उनके बेटे बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को दे दी गई है।
मुज़फ्फरनगर में तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटी भेड़-बकरियां, एक बदमाश गिरफ्तार