Monday, April 14, 2025

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !

खतौली। रमज़ान, होली और ईद उल फितर के त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु कोतवाली प्रांगण में आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग किए जाने की अपील करते हुए कहा कि शासन- प्रशासन समाज में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।

मुजफ्फरनगर में आज होली और रमजान के कारण साप्ताहिक बंदी से रहेगी छूट 

इस वर्ष होली का त्यौहार रमज़ान माह के जुमें के दिन आ रहा है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। इसी क्रम में नगर और देहात क्षेत्र की मिश्रित आबादी वाली जगहों के अलावा सड़क किनारे स्थित मस्जिदों में जुमें की नमाज़ को ढाई बजे अदा कराने का सुझाव मुस्लिम समाज को दिया गया है, जिस पर मुस्लिम समाज द्वारा अपनी सहमति जताकर पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे की सम्पत्ति पर बागपत में कर लिया गया कब्ज़ा, पौत्र संदीप सिंह योगी सरकार में है बेसिक शिक्षा मंत्री !

एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने कहा कि रमज़ान, होली और ईद पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के साथ ही नागरिक सुविधाओं को सुचारू रखने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने कानून व्यवस्था के अलावा प्रशासनिक स्तर की किसी भी प्रकार की समस्या का निदान कराने के लिए तहसील प्रशासन से संपर्क करने का आह्वान इस अवसर पर किया।

यह भी पढ़ें :  स्टंट कलाकारों के लिए खुशखबरी, ऑस्कर में शामिल हुई नई कैटेगरी

मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, राजकुमार बने सीओ सिटी

कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने असामाजिक तत्वों को अपनी औकात में रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वालों को चिन्हित करके जेल भेजा जायेगा। सोशल मीडिया के साथ ही व्हाट्स ऐप ग्रुपों की विशेष निगरानी की जायेगी। होली पर्व के साथ ही ईद वाले दिन सड़कों पर बाईकों से स्टंट बाज़ी करने वाले युवाओं से सख्ती से निपटा जायेगा।

मुज़फ्फरनगर में पीसीएस अधिकारी जयेंद्र कुमार बने नए उप जिलाधिकारी जानसठ

कोतवाल ने व्यापारियों से कैमिकल रंगों को नहीं बेचने के साथ ही नागरिकों से भी कैमिकल रंगों को ना खरीदने का आह्वान करते हुए कहा कि होली वाले दिन डीजे पर विवादित, उकसाने वाले तथा अश्लीलता फैलाने वाले गाने बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। फल फ्रूट की ठेलियों को तीन बजे से पहले सड़कों पर नहीं खड़ा होने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज द्वारा होली के दिन पड़ रहे जुमें की नमाज़ ढाई बजे अदा कराने की पुलिस प्रशासन की अपील पर सहमति व्यक्त की गई है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की पूछताछ के बाद मीडिया से 33 लाख रुपये और दस्तावेजों की जब्ती का किया खुलासा

बैठक में मौजूद नगर पालिका परिषद चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू ने कहा कि खतौली कस्बा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। कस्बे की परम्परा एक दूसरे के त्योहारों को आपस में मिलजुलकर मनाने की रही है, जो कि आगे भी बरकरार रहेगी। समाज में शांति सौहार्द बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है। हाजी शाहनवाज़ लालू ने कहा कि दोनों समुदायों के लोगों के बीच आपसी विश्वास मज़बूत बनाने की आवश्यकता है, ताकि पुलिस प्रशासन को अपने मूल कर्तव्यों से हटकर इस प्रकार के कामों में व्यस्त ना रहना पड़े।

यह भी पढ़ें :  मथुरा में महिला ब्यूटी पार्लरों में मुस्लिम युवकों की एंट्री पर रोक की मांग, मुख्यमंत्री को पत्र

चेयरमैन ने कहा कि उनके द्वारा रमज़ान, होली और ईद के अलावा आगामी पर्वों पर सफाई, पथ प्रकाश और जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है। नागरिक अपनी समस्याओं के संबंध में सीधे संपर्क कर सकते हैं। बैठक में विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी ने विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने का आश्वासन दिया।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जंतर-मंतर पर मौलाना मदनी के साथ खेलेंगे होली

बैठक में वक्फ बोर्ड सचिव नासिर अंजुम एडवोकेट, एमआईएमआईएम जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता,  डॉ मंसूर उल हक, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, रवि ग्रोवर, सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुधीर बाल्मिकी ने अपने विचार व्यक्त करके त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

मुख्य रूप से असजद सैफी, दानिश मुल्तानी सभासद, गौरी शंकर गौरी, दिग्विजय अन्तवाडा प्रधान, मुफ्ती उस्मान अहमद, वसीम सिद्दीकी सभासद, फसीह अख्तर, मनोज गंगधाड़ी, हम्माद सिद्दीकी, चंद्रपाल सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में नगर और देहात क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय