गाजियाबाद। ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी स्थित पेट्रोल पंप पर दबंगों ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दबंग युवकों का आरोप था कि कर्मचारी ने बाइक में कम पेट्रोल डाला है। जिसको लेकर पहले विवाद हुआ इसके बाद झगड़ा हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि ट्रानिका सिटी पर अंकित शर्मा पुत्र मुन्ना लाल शर्मा न्यू विकास नगर ने तहरीर दी कि बाइक सवार चालक व उसके 12 अज्ञात दोस्तों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। एसीपी ने बताया कि मारपीट के आरोपी खुर्शीद, राशिद उर्फ खुर्शीद, शहजाद, भूरा उर्फ फुरकान और मोइन निवासी पावी सादकपुर को ग्राम पावी से गिरफ्तार किया गया।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
कब्जे से बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार बाइक सवार खुर्शीद उर्फ खुशी ने बताया गया कि वह पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवा रहा था। उसे लगा कि कर्मचारी द्वारा कम तेल भरा गया है। इसी बात को लेकर पंप का कर्मचारी मेरे साथ उलझ रहा था। इसके बाद उसने फोन करके अपने साथियों को बुलाया।