गाजियाबाद। साइबर ठगों ने एक महिला के खाते से 2.60 लाख रुपये की नकदी साफ कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर ठगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
साहिबाबाद थानाक्षेत्र के कृष्णा हाईटेक अपार्टमेंट निवासी सुमनलता का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन सामान मंगाया था। उनका कहना है कि एक डिलीवरी ब्वॉय सामान देने आया था। डिलीवरी ब्वॉय ने कैश लेने के बाद ही सामान की डिलीवरी करने की बात कही। सुमनलता का कहना है कि उन्होंने सामान का भुगतान पहले ही ऑनलाइन कर दिया था। इस पर डिलीवरी ब्वॉय ने कस्टमर केयर में बात करने के लिए कहा।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा
डिलीवरी ब्वॉय ने उनका मोबाइल लेकर एक नंबर गूगल से सर्च कर उस पर काफी देर तक बातचीत की। इसके बाद वह उनका मोबाइल देकर अगले दिन आने की बात कहते हुए चला गया। सुमनलता का कहना है कि कुछ देर बाद ही उनके खाते से 2.60 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। महिला का कहना है कि डिलीवरी ब्वायॅ ने उनका मोबाइल हैक कर उनके खाते से रकम निकाल ली। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी। साहिबाबाद पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर ठगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।