Friday, November 15, 2024

गाजियाबाद में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डिवाईस वितरण को लेकर बैठक

गाजियाबाद। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डिवाईस (स्मार्ट फोन/टैबलेट) वितरित करने को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। समीक्षा बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें संस्थाओं द्वारा अपलोड किये गये डाटा की डुप्लीकेसी रोकने के लिये आधार प्रमाणीकरण करने एवं संस्थाओं के पास उपलब्ध डिवाईस को जल्द से जल्द वितरित करने के निर्देश दिये गये।

 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा

उन्होंने निर्देश दिए कि 20 नवंबर तक संस्थाओं के पास जो स्मार्ट फोन/ टैबलेट हैं उनको शत-प्रतिशत वितरित किया जाए। छात्र-छात्राओं की ईकेवाईसी के कार्य को संस्थाओं द्वारा प्रत्येक दिन जाना आवश्यक है। जिससे कि ईकेवाईसी का कार्य पूरा करने के बाद समय से छात्र-छात्राओं को डिवाईस उपलब्ध कराई जा सके।

 

सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली

जनपद के शैक्षणिक संस्थान इंद्रप्रस्थ इंजी. कॉलेज, गाजियाबाद डॉ. केएन मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मोदीनगर एसडी कॉलेज, गाजियाबाद, आईएमआईआरसी कॉलेज ऑफ लॉ एंड मॉडर्न डिग्री कॉलेज, गाजियाबाद द्वारा समीक्षा बैठक में भाग नहीं लिया गया। जिस पर सीडीओ द्वारा नाराजगी जताई गई।

एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल

 

बैठक में केडी मिश्र, जिला समन्वयक (यूपीएसडीएम)/प्रधानाचार्य नोडल आईटीआई उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद, अरूण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति (एमआईएस मैनेजर), मंजीत शाही, (डीपीएम) एवं जनपद के शैक्षणिक संस्थानों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय