नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना दादरी में सेना में तैनात एक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसके दो भाइयों के नाम होने वाली जमीन को 6 लोगों ने एक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी कर किसी और के नाम बैनामा कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि जगत सिंह पुत्र स्वर्गीय मामराज सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद हापुड़ के रहने वाला हैं तथा सेना में सूबेदार के पद पर तैनात है। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर में तैनात है। पीड़ित के अनुसार उसका और उसके भाई जितेंद्र के नाम पर जारचा में एक जमीन है, जो उनकी पैतृक जमीन है। पिता की मौत के बाद जमीन उनके और भाई के नाम आनी थी।
पीड़ित के अनुसार उनके गांव के रहने वाले शिवकुमार तथा अजीमुद्दीन आदि ने एक षड्यंत्र के तहत उनका और उनके भाई का फर्जी आधार कार्ड बनवाया तथा फर्जी आधार कार्ड के आधार पर फर्जी जितेंद्र और जगत सिंह नामक दो लोगों को खड़ा करके उनकी जमीन को कमल कुमार, बलराज आदि को बेच दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का तब पता चला जब दादरी के लेखपाल ने उनसे फोन करके पूछा कि क्या आपने अपनी जमीन बेच दी है।
क्योंकि आरोपियों ने उसकी जमीन को अमल बरामद करने के लिए तहसील में आवेदन किया था। यह पता चलने के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।