Thursday, January 23, 2025

गाजियाबाद में खराब हवा ने बढ़ाई एयर प्यूरीफायर की मांग

गाजियाबाद। दिवाली के बाद से खराब हुई हवा के बाद एयर प्यूरीफायर की मांग में 30 फीसदी उछाल आया है। एयर प्यूरीफायर की बिक्री में मुख्य रूप से सर्दियों के मौसम की शुरुआत में तेजी आती है। लेकिन, इस बार दिवाली के बाद से शहर में वायु प्रदूषण बढ़ा तो जहरीली हवा के स्तर की वजह से इस बार एयर प्यूरीफायर की डिमांड में 30 प्रतिशत का उछाल आया है। बाजार में इन दिनों 5,000 से लेकर 50 हजार तक के पोर्टेबल से लेकर बड़े एयर प्यूरिफायर उपलब्ध हैं।

 

इटावा में सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार, कारोबारी नुकसान के कारण कर दी थी पत्नी व 3 बेटे-बेटियों की हत्या

आरडीसी स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के शो रूम संचालक ने बताया कि इन दिनों प्रतिदिन करीब 10 लोग एयर प्यूरीफायर के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। दिवाली के बाद से एयर प्यूरिफायर की बिक्री में तेजी आई है। हालांकि अभी बहुत ज्यादा बिक्री नहीं है। लेकिन एयर प्यूरीफायर के प्रति जागरुकता बढ़ने की वजह से लोग इसके बारे में जानकारी लेने जरूर पहुंच रहे हैं।

 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा

 

दिवाली के बाद खराब हो रहा हवा का स्तर

शहर में पूरे सीजन में 50 यूनिट तक बिकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के संचालक बताते हैं कि अक्तूबर से लेकर दिसंबर तक एयर प्यूरिफायर की मांग अधिक होती है। मुख्य रूप से दिवाली के बाद हवा का स्तर खराब होने से इनकी बिक्री बढ़ती है।

 

छोटे और पोर्टेबल प्यूरीफायर की अच्छी खासी रेंज

इस बार बाजार में 30 प्रतिशत तक की बिक्री बढ़ी है। बताया जाता है कि 12-15 हजार रुपये से लेकर 50 हजार तक के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं। उच्च मध्यमवर्गीय लोगों में इनकी डिमांड बहुत रहती है। इसके अलावा ऑनलाइन साइटों पर छोटे और पोर्टेबल प्यूरीफायर की अच्छी खासी रेंज है। इनकी शुरुआत रेंज 5000 रुपये से शुरू है।

 

एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल

 

जगह के हिसाब से एयर प्यूरीफायर का साइज तय

शोरूम संचालक का कहना है कि एयर प्यूरीफायर का मुख्य काम कमरे की हवा को शुद्ध करना है। इस प्रक्रिया में 25-30 मिनट का समय लगता हैं। 250 वर्ग फीट के लिए 10-15 हजार रुपये का प्यूरीफायर अच्छा काम करता है। जबकि, 400 वर्ग फीट के कमरे के लिए 30-35 हजार रुपये का एयर प्यूरीफायर लगाया जाता है। एयर प्यूरीफायर में लगे फिल्टर धूल के कणों और हानिकारक गैसों को फिल्टर व छानने का काम करते हैं। जिससे कमरा वायु प्रदूषण से मुक्त होता है। एयर प्यूरीफायर बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के अलावा रोग प्रतिरोधक

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!