मेरठ। मेरठ में शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया है। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना नौचंदी पुलिस द्वारा लूट के मुकदमे के आरोपी को माल बरामदगी के लिए ले जाया गया। जहां पर आरोपी ने छिपाए हुए तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई। जिससे आरोपी परवेज आलम उर्फ सोनू पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश
घायल बदमाश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटा गया माल बरामद हुई है। बदमाश परवेज आलम उर्फ सोनू पुत्र यामीन अल्वी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम पसौदा अलीनगर कालौनी नियर बिलाल मस्जिद थाना टीलामोड जनपद गाजियाबाद हाल मकान किरायेदार म0नं0 633 जैतपुर थाना कालंदी कुंज दिल्ली और अंकुर सैनी पुत्र रवि कृपाल सैनी निवासी ग्राम डिमौली थाना परतापुर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें परवेज के कब्जे से 45 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई थी।
यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !
अभियुक्त अंकुर सैनी के कब्जे से 55 हजार रूपये नगद व एक चेन टूटी हुई बरामद हुई। जो अभियुक्त द्वारा लूटी गयी थी। उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित माल की बरामदगी हेतु थाना नौचंदी पुलिस द्वारा गाँधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहे की ओर नाले के पास बायी और खाली जगह के पास अभियुक्त लूट से सम्बन्धित माल छिपाया गया था।
मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
जिसकी बरामदगी के दौरान वहीं पर छिपाये हुए तमंचे से पुलिस दल पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिससे पुलिस पार्टी बाल बाल बच गयी तथा आत्मरक्षार्थ की गयी। पुलिस फायरिंग में अभियुक्त परवेज उपरोक्त के दाहिने पैर पर गोली लगने से घायल हो गया, जिसको तत्काल उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा मे मैडिकल कालेज मेरठ सरकारी गाडी से भेजा गया।