मेरठ। थाना दौराला पुलिस ने महिला के कुण्डल लेकर भागने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुण्डल बरामद किए हैं। 27 अप्रैल को कस्बा दौराला में अज्ञात व्यक्ति एक बुजुर्ग महिला के धोखाधड़ी से कुण्डल लेकर भाग गये थे।
मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
जिसके सम्बन्ध में थाना दौराला पर वादी अवनीस कुमार पुत्र जयवीर सिंह नि0 वार्ड नं0 -3 ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना दौराला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गौरव निवासी ग्राम महमुदपुर सिखेड़ा थाना बहसूमा को चिरौड़ी कट से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने लूटे हुए कुण्डल बरामद किए हैं।