Wednesday, April 16, 2025

शानदार नतीजे से गदगद टीसीएस ने किया डबल डिविडेंड का ऐलान

नई दिल्ली। देश के आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये का तीसरा अंतरिम डिविडेंड जारी करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही टीसीएस ने 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 66 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया है। कंपनी के शेरहोल्डर्स को स्पेशल डिविडेंड और अंतरिम डिविडेंड 3 फरवरी को दिया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी तय की गई है।

मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे के साथ किए गए कंपनी के इस ऐलान के मुताबिक 17 जनवरी को जिन शेयर होल्डर्स के पास टीसीएस के शेयर होंगे, उन्हें कंपनी की ओर से अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा। इसके पहले टीसीएस ने 2024-25 की पहली दोनों तिमाहियों में 10-10 रुपये के दो अंतरिम डिविडेंड घोषित किए थे।

कंपनी द्वारा आज जारी तीसरी तिमाही के नतीजे के मुताबिक टीसीएस ने इस अवधि में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी करीब 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के कारण कंपनी का रेवेन्यू 63,973 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया है।

तिमाही नतीजों में मजबूती दिखाने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में टीसीएस के शेयर आज करीब 1.70 प्रतिशत लुढ़क गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर टीसीएस के शेयर आज 1.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,036.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टीसीएस के शेयरों ने आज 1.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,038.85 रुपये के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

यह भी पढ़ें :  अनमोल वचन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय