मेरठ। थाना रोहटा पुलिस ने मदरसे से गुमशुदा तीन बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा है। इरफान पुत्र अमीरहसन निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर ने थाना रोहटा में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
जिसमें उसने बताया कि मदरसा ग्राम पूठखास में पढने वाले तीन बच्चे जिनकी उम्र करीब 14 वर्ष और दो की 12 है। ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ के रहने वाले हैं जो कि बिना बताये कहीं चले गये हैं। बच्चों की बरामदगी के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
मुज़फ्फरनगर में महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बेटे के अवैध संबंध की शिकायत की थी
पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से गुमशुदा तीनों बच्चों की तलाश में टीम निकली और 24 घण्टे के भीतर करीब 45 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेंक करने के बाद तीनो गुमशुदा बच्चों को हापुड रोड खत्तों के पास थाना क्षेत्र लोहियानगर से बरामद कर लिया। गुमशुदा बच्चों ने बताया कि वो अपनी मर्जी से घूमने के लिए मदरसे से चले गए थे।