मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने लापरवाही से कार चलाकर स्टंटबाजी करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पांचों के कब्जे से पांच कारें बरामद की गई हैं।
मुज़फ्फरनगर में महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बेटे के अवैध संबंध की शिकायत की थी
थाना ब्रहमपुरी मेरठ पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग व गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोनू पुत्र रहीश नि0-गली न0-14 जाकिर कालोनी थाना लोहिया नगर मेरठ उम्र 26 वर्ष, नौशाद पुत्र जमालुद्दीन गली न0-34 जाकिर कालोनी थाना लोहिया नगर मेरठ उम्र 25 वर्ष, अमीर मौहम्मद पुत्र नन्हे खान नि0-नि0-म0न0-182 जामिया कालोनी थाना लोहिया नगर मेरठ उम्र 55 वर्ष, कासिफ पुत्र मुन्तियाज नि0-कांच का पुल अहमद नगर गली न0-8 थाना लोहिया नगर मेरठ उम्र 35 वर्ष और सलाउद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन नि0-जीनत मस्जिद वाली गली जाकिर कालोनी थाना लोहिया नगर मेरठ उम्र 40 वर्ष को देर रात गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
सभी आरोपियों द्वारा गाडियों पर सवार होकर उतावलेपन व लापरवाही से चलाकर हाईवे और सड़कों को अवरुद्ध करना तथा आने-जाने वाले लोगों के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित कर रहे थे। आरोपियों के पास से पांच कारें बरामद की गई हैं।