मेरठ। शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे रोड थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार एक युवक की हादसे में मौत हो गई। वहीं, युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, कोटला बाजार सब्जी मंडी निवासी मूलचंद की बाजार में ही मसाले की दुकान है। बताया गया कि शनिवार की सुबह मूलचंद का 18 वर्षीय बेटा यश सक्सेना जैन नगर में दूध लेकर स्कूटी से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद यश सड़क पर गिर गया।
इसी दौरान दिल्ली रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने यश को रौंद डाला। वहीं, हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के बाद रेलवे रोड और ब्रह्मपुरी सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। रेलवे रोड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी के साथ बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।