मेरठ। यातायात माह की शुरुआत होने पर शहरवासियों को जाम से निजात नहीं मिल सकी। शनिवाार को दिन भर लोग जाम से जूझते रहे। यातायात पुलिस भी जाम खुलवाने में नाकाम साबित हुई। दिल्ली रोड पर केसर गंज से बहादुर मोटर्स तक पहुंचने में दो घंटे का समय लग रहा था। इसके अलावा तमाम चौराहों पर जाम लगा रहा।
गत शुक्रवार को यातायात माह का शुभारंभ डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस लाइन में किया था। अधिकारियों ने अतिक्रमण और जाम से लोगों को निजात दिलाने के दावे भी किए लेकिन हकीकत यह है केसरगंज, रेलवे रोड चौराहा, मेट्रो प्लाजा, बहादुर मोटर्स और टीपीनगर में सुबह दस बजे से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहीं। कुछ देर के लिए यातायात सुचारु रहा लेकिन फिर वही स्थिति हो गई।
कुछ लोग तो रेलवे रोड से कैंट में होते हुए जैन नगर से बागपत रोड होते हुए टीपीनगर से दिल्ली रोड पहुंचे। इसके अलावा शारदा रोड पर भूमिया पुल, लिसाड़ी रोड, हापुड़ अड्डा, ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क पर लोग जाम से जूझते रहे। दिन भर कचहरी पुल पर भी लोग जाम में फंसे रहे। यातायात पुलिस जाम खुलवाने में नाकाम साबित रहीं। खैरनगर, अहमद रोड, बुढ़ाना गेट और लाला का बाजार भी लोग रोज की तरह जाम में फंसे रहे।