Thursday, May 15, 2025

मुजफ्फरनगर में ‘अचीवर्स एकेडमी’ के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

मुजफ्फरनगर। ‘अचीवर्स एकेडमी’ के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं के परिणामों में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एकेडमी के डायरेक्टर सौरभ आर्य ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि एकेडमी की छात्रा अदिति गर्ग ने 98.6% अंकों के साथ HACS को टॉप किया। अवनि मित्तल ने 98.2% अंकों के साथ AIS में प्रथम स्थान, ऐंजल शर्मा ने 98% अंकों के साथ MGWV में पहला स्थान और आन्या अग्रवाल ने 96.4% अंकों के साथ MGPS में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके अलावा, जैसिका ग्रोवर ने 97% अंकों के साथ Shardain में दूसरा स्थान और गोविंद गर्ग ने 96.2% अंकों के साथ SDPS में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन

गणित विषय में एकेडमी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संयम बठला ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर एकेडमी का नाम रोशन किया। नंदिनि गोयल ने SDPS में गणित में सर्वाधिक 99 अंक, आन्या अग्रवाल ने MGPS में 98 अंक, ऐंजल शर्मा ने MGWV में 98 अंक और अवनि मित्तल ने AIS में 98 अंक हासिल किए। सौरभ आर्य ने बताया कि साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम (कोर और एप्लाइड मैथ्स) दोनों में अधिकांश टॉपर्स ‘अचीवर्स एकेडमी’ के ही छात्र हैं।

मुज़फ्फरनगर में बच्चों से कराई जाती है स्कूल की सफाई, शिक्षिका व अभिभावक में हुई हाथापाई

इससे पहले घोषित JEE Main के परिणामों में भी एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अवनि मित्तल ने 99.67 परसेंटाइल, गर्व तायल ने 99.11 परसेंटाइल, अभित मुखिजा ने 98.52 परसेंटाइल, आदित्य कुमार ने 97.61 परसेंटाइल और आन्या अग्रवाल ने 97.13 परसेंटाइल हासिल किया। इसके अतिरिक्त, कई विद्यार्थियों ने VIT और CET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की।

https://royalbulletin.in/farmer-kumbh-rakesh-tikait-will-be-given-guidelines-for-organizing-from-june-16-to-18-in-haridwar/337649

‘अचीवर्स एकेडमी’ में अध्यापकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही, उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें प्रेरित किया। एकेडमी के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों, बल्कि पूरे क्षेत्र में गर्व का माहौल पैदा किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय