Thursday, September 19, 2024

बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने संसद भंग की, खालिदा जिया रिहा

ढाका। हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद भंग कर दी। ढाका से प्रकाशित ट्रिब्यून के अनुसार, एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और छात्र आंदोलन के नेताओं के साथ राष्ट्रपति शहाबुद्दीन की बैठक के निर्णय के आधार पर, राष्ट्रीय संसद को भंग कर दिया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार एक जुलाई से पांच अगस्त तक छात्र आंदोलन और विभिन्न मामलों में हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें से कइयों को पहले ही रिहा किया जा चुका है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

संसद भंग किए जाने के बाद अब राष्ट्रपति और सेना प्रमुख के साथ मिलकर विभिन्न राजनीतिक दल अंतरिम सरकार का गठन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में जारी हिंसा और सरकार विरोधी प्रदर्शन के चलते कल (सोमवार) दोपहर बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद ने त्यागपत्र देकर तत्काल ही देश छोड़ दिया था।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय