Friday, April 11, 2025

इजरायल में हिजबुल्लाह का आत्मघाती हमला, छह लोग घायल

बेरूत। लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने मंगलवार को उत्तरी इजरायल में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमला किया, जिनमें छह लोग घायल हो गये। घायलों में से दो हालत गंभीर है।

‘तेहरान टाइम्स’ ने यह जानकारी दी। अखबार ने बताया कि हिजबुल्लाह के हमले में छह इजरायली घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

हिजबुल्लाह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इजरायल में गोलानी ब्रिगेड के मुख्यालय और कब्जे वाले एकर के उत्तर में श्रागा बैरक में एगोज़ यूनिट 621 के ठिकाने को लक्ष्य कर आत्मघाती ड्रोन के एक स्क्वाड्रन के साथ हवाई हमला किया गया।

इससे पहले बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह पर इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर फौद शोकोर और सात नागरिक मारे गये थे। इस हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच टकराव बढ़ गया। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने सही समय और स्थान पर इजरायल के हमले का माकूल जवाब देने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें :  भारत और थाईलैंड संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमत, प्रमुख क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय