बेरूत। लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने मंगलवार को उत्तरी इजरायल में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमला किया, जिनमें छह लोग घायल हो गये। घायलों में से दो हालत गंभीर है।
‘तेहरान टाइम्स’ ने यह जानकारी दी। अखबार ने बताया कि हिजबुल्लाह के हमले में छह इजरायली घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
हिजबुल्लाह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इजरायल में गोलानी ब्रिगेड के मुख्यालय और कब्जे वाले एकर के उत्तर में श्रागा बैरक में एगोज़ यूनिट 621 के ठिकाने को लक्ष्य कर आत्मघाती ड्रोन के एक स्क्वाड्रन के साथ हवाई हमला किया गया।
इससे पहले बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह पर इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर फौद शोकोर और सात नागरिक मारे गये थे। इस हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच टकराव बढ़ गया। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने सही समय और स्थान पर इजरायल के हमले का माकूल जवाब देने की धमकी दी थी।