मेरठ। आज थाना क्षेत्र इंचौली में गोकशी की घटना के मामले में एसएसपी ने चौकी लावड़ पर तैनात चौकी प्रभारी सहित तीन मुख्य आरक्षियों व तीन आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना इंचौली को पुलिस लाईन स्थानान्तरित किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि जनपद में गोकशी की घटनाएं बढ़ रही हैं। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने क्षेत्र में गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाए। गोकशी की घटनाओं में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करें।