Sunday, April 13, 2025

शामली में टीएचआर महिला सदस्यों ने नोडल अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में जीवन ज्योति प्रेरणा महिला लघु उद्योग इकाई के बैनर तले टीएचआर (Take Home Ration) की महिला सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचीं। वहां उन्होंने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम (न्यायिक) हामिद हुसैन को सौंपा और नोडल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही, टीएचआर से जुड़े घोटाले के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया।

मुज़फ्फरनगर में हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी पुलिस, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, तब हुआ मुकदमा दर्ज

महिला सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि जीवन ज्योति प्रेरणा महिला लघु उद्योग इकाई, ग्राम गंगेरू (विकासखंड कांधला) के अंतर्गत कार्यरत है और इसके मॉडल अधिकारी श्याम सुंदर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा टीएचआर को बदनाम करने की नीयत से उस पर वित्तीय अनियमितताओं और रिकॉर्ड में गड़बड़ी के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।

मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद

महिला सदस्यों ने आरोप लगाया कि नोडल अधिकारी अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए टीएचआर से जुड़ी महिलाओं को नौकरी से निकालने की धमकी देता है। उन्होंने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व नोडल अधिकारी ने एक महिला सदस्य से कहा था कि “टीएचआर के उत्पादों में मिलावट करो और कम मात्रा में सामग्री दो, जिससे पैसे बचें और मुझे दो, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा।” इस मामले की तत्काल शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ भी हुई थी।

मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद

महिलाओं का आरोप है कि तब से नोडल अधिकारी सभी महिला सदस्यों से दुर्व्यवहार करता है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि महिला सदस्यों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसे घटनाक्रम दोहराए न जाएं।

यह भी पढ़ें :  वाराणसी के रिजवान बनाते हैं श्री राम भक्त हनुमान की पेंटिंग, पीएम मोदी को देना चाहते हैं तोहफा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय