Thursday, January 16, 2025

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर बोले….

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने रविवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। ममलूकुर्रहमान बर्क का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ दीपा सराय और खग्गू सराय समेत कई जगहों पर कार्रवाई की जा रही है।

 

डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज

 

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, वो ठीक है, लेकिन हम चाहते हैं कि संभल के अलावा जैसे मोहल्ला ठेर है, इसके अलावा भी कई मोहल्ले हैं जहां मुसलमान नहीं रहते वहां पर भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जब दूसरी जगहों पर जहां मुसलमान नहीं रहते हैं, यदि वहां पर भी कार्रवाई होगी तो समझा जाएगा कि इंसाफ से काम हो रहा है। तभी लगेगा कि इसमें सांप्रदायिक भावना नहीं है। अगर ये कार्रवाई केवल मुस्लिम इलाकों में होगी तो, ये नफरत की भावना से हो रही है। बता दें कि संभल में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को सड़क किनारे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई।

 

 

मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख

 

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम वंदना मिश्रा ने खग्गू सराय में नालों पर बने अवैध स्लैब को हटाने के आदेश पालिका को दिए। पालिका ने अपना काम शनिवार को ही शुरू कर दिया था। टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। नालों पर अवैध रूप से बने स्लैब और निर्माण को हटाने के लिए बुलडोजर लाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, जिससे कोई विरोध ना कर सके।

 

भोपा डकैती का 3 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भाकियू देगी बेमियादी धरना, व्यापार मंडल भी देगा साथ !

 

 

वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना और जनता को यातायात में सुगमता प्रदान करना है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। अभियान के तहत अब तक कई अवैध निर्माण हटाए जा चुके हैं और कार्रवाई जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!