वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ की गई एक टिप्पणी ने एबीसी न्यूज को मुश्किल में डाल दिया है। चैनल के एंकर जॉर्ज स्टेफानोपॉलस की एक टिप्पणी के कारण डोनाल्ड ट्रंप ने चैनल पर मानहानि का केस दर्ज कराया था। अब इस विवाद को सुलझाने के लिए एबीसी न्यूज ने 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 127 करोड़ रुपये) का समझौता किया है।
भोपा डकैती का 3 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भाकियू देगी बेमियादी धरना, व्यापार मंडल भी देगा साथ !
यह विवाद मार्च 2024 में तब शुरू हुआ, जब एबीसी न्यूज के एंकर जॉर्ज स्टेफानोपॉलस ने अपने एक शो में अमेरिकी सांसद नैन्सी मेस का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप “दुष्कर्म के मामले में आरोपी” हैं। उनकी इस टिप्पणी को ट्रंप ने झूठा और मानहानि करने वाला करार देते हुए अदालत का रुख किया।
मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख
कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, एबीसी न्यूज इस मामले को निपटाने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर ट्रंप के लिए बनाए गए फाउंडेशन और म्यूजियम फंड में दान देगा। इसके साथ ही चैनल अपने एंकर जॉर्ज स्टेफानोपॉलस से सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाएगा। इसके अलावा, ब्रॉडकास्टर मामले की कानूनी फीस के रूप में 10 लाख डॉलर (करीब 8.48 करोड़ रुपये) भी चुकाएगा।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
ट्रंप की टीम ने अदालत में दलील दी कि यह टिप्पणी उनकी छवि को खराब करने और राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से की गई थी। ट्रंप पर दुष्कर्म का कोई मामला नहीं है। हालांकि, उनके खिलाफ उत्पीड़न से जुड़े अन्य मामले अभी चल रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में कई कानूनी मामलों में राहत पा चुके हैं।
गुप्त दस्तावेजों का मामला: पिछले महीने अमेरिका की एक अपीलीय अदालत ने उनके खिलाफ व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद गुप्त दस्तावेजों को गलत तरीके से रखने के आरोपों को रद्द कर दिया।
- चुनावी नतीजों में धांधली का आरोप: 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश से जुड़े संघीय मामले को भी फिलहाल रोक दिया गया है। हालांकि, जॉर्जिया राज्य में इससे जुड़ा एक अन्य केस अब भी जारी है।
- एडल्ट स्टार भुगतान का मामला: इस साल मई में ट्रंप को एक एडल्ट स्टार को गुपचुप तरीके से भुगतान करने के लिए दोषी ठहराया गया था, लेकिन जज ने सजा पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी है।
डोनाल्ड ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। इस समझौते को उनके लिए एक जीत के रूप में देखा जा रहा है। ट्रंप का कहना है कि मीडिया और विपक्ष उनके खिलाफ साजिश रचते रहे हैं, लेकिन वह अपने समर्थकों के लिए लगातार लड़ते रहेंगे।