मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अन्तर्गत मौहल्ला बंसत विहार में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूल गई, जिसे परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला बसंत विहार निवासी आनंद कटारिया की पत्नी श्रीमती सीमा कटारिया आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गई।
महिला के पति ने जब उसे फांसी पर लटका हुआ देखा तो उसने शोर मचा दिया और पडौसियों की मदद से उतार कर जिला चिकित्सालय में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।