मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा से पहले पूरी तैयारी कर ली है। जिससे कि छात्रों को पूरा फोकस और फुल सिक्योरिटी मिले। इसी सिलसिले में एक हाई-लेवल मीटिंग हुई। जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने ‘नो टोलेरेंस’ वाला फैसला लिया है। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में छात्र अनुशासन, सुरक्षा और परीक्षा के माहौल को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता और चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीरपाल सिंह भी मौजूद रहे। अब सीसीएसयू में बिना आईडी… नो एंट्री!
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
अब कोई छात्र बिना वैध पहचान पत्र के विश्वविद्यालय में कदम नहीं रख सकेगा। विभागाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गयी है कि हर छात्र के पास यूनिवर्सिटी का ओरिजिनल आईडी कार्ड होना चाहिए। गाड़ी पार्किंग की भी टाइट व्यवस्था वाहनों की भी अब सख्त निगरानी की जाएगी। जो पार्किंग में नहीं, वो कैंपस में नहीं! अव्यवस्थित पार्किंग पर तुरंत ऐक्शन होगा। शाम 7 बजे के बाद यूनिवर्सिटी में बाहर वालों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। अब शहर के लोग शाम सात बजे के बाद यूनिवर्सिटी की सैर नहीं कर पाएंगे। छात्र पढ़ाई करें, बाहरी लोग न घूमें – यही मकसद है इस नए नियम का। कोई बाहरी मेहमान अब नहीं रुक पाएगा। चीफ वार्डन और टीम को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
बाहरी तत्वों पर रहेगी पैनी नजर यूनिवर्सिटी चौकी को कहा गया है कि वो हर आने-जाने वाले पर पैनी नज़र रखें। किसी भी अनुशासनहीन हरकत को कोई जगह नहीं दी जाएगी। कुलपति प्रो. शुक्ला ने कहा कि,“छात्रों की परीक्षा के समय कोई डिस्टर्बेंस बर्दाश्त नहीं होगा। शांत और सुरक्षित माहौल हमारी प्राथमिकता है।” वहीं चीफ प्रॉक्टर ने अपील की है कि, “छात्र नियमों का पालन करें, ताकि सब मिलकर अनुशासित और सफल परीक्षा सत्र पूरा कर सकें।”