मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन साईं धाम के पास रहने वाली दिव्यांशी यादव और शाहपुर की दिशा ने हाई स्कूल में जिला टॉप कर विद्यालय और परिजनों का नाम रोशन किया।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
शाहपुर की दिशा को स्कूल के कमेटी द्वारा 51 हजार रुपये का इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया, जबकि नई मंडी के भागवंती इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी यादव का स्वागत उनके माता-पिता ने फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
दिव्यांशी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “मेरे 93.67% अंक हाई स्कूल में आए हैं। मैं सुबह स्कूल जाती थी और फिर स्कूल से लौटकर रात तक पढ़ाई करती थी। मैंने कोई एक्स्ट्रा क्लासेस या ट्यूशन नहीं लिया, बल्कि सेल्फ स्टडी से ही यह अंक प्राप्त किए हैं।” जिला टॉपर छात्रा दिव्यांशी ने कहा कि उनका लक्ष्य आईटी इंजीनियर बनना है। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता की मेहनत ने मेरी सफलता में अहम भूमिका निभाई है। मैं अपनी माता को आदर्श मानती हूं।”