गाजियाबाद। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जनाक्रोश चरम पर है। कायरतापूर्ण हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए गाजियाबाद में कैंडल मार्च निकाला गया। मोहननगर चौक पर अखंड हिंदू राष्ट्र सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान का झंडा और पुतला फूंकते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई और आतंकियों एवं उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई गई।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
अखंड हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों और उनके आकाओं को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए।” उन्होंने कहा, “जिस प्रकार नाम पूछकर और कपड़े उतरवाकर निर्दोष हिंदुओं की पहचान कर उनकी नृशंस हत्या की गई है, उससे पूरा देश आहत है। विशेषकर हर सनातनी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है।”
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
शिव प्रताप सिंह ने कहा, “अगर सरकार इस हमले का बदला नहीं ले सकती तो सनातनियों को छूट दी जाए—हम पाकिस्तान में घुसकर उसे मिट्टी में मिलाने के लिए तैयार हैं। इसके लिए चाहे हमें अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे।”