Sunday, April 27, 2025

रक्षाबंधन पर ट्रेनें यात्रियों से रही फुल, रोडवेज के भी बढ़ाए फेरे, बसों में भारी भीड़ उमड़ी

मुजफ्फरनगर। रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए सोमवार को ट्रेनों में भारी भीड़ रही। हालात यह रहे कि ट्रेनें फुल होने से यात्रियों को खड़े होकर सफर तय करना पड़ा। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए परिवहन निगम ने  बसों के फेरे बढ़ाए हैं। महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा भी पूरा दिन रही, जो 19 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रही।

 

 

[irp cats=”24”]

परिवहन विभाग ने हर दस मिनट में बस रवाना की, ताकि यात्रियों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा उपलब्ध रहे। सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर घर आने और जाने के लिए लोगों ने पहले ही ट्रेनों में सीटें आरक्षित करा ली थीं। अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल रही।  आज ज्यादातर वेटिंग की टिकट मिली। सबसे ज्यादा वेटिंग बिहार, पंजाब और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में है। सुपरफास्ट, वंदेभारत, शहीद, शालीमार, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में काफी भीड़ रही।

 

 

सोमवार को चंडीगढ़-वाराणसी स्पेशल ट्रेन में बंपर भीड़ रही। सीट पाने के लिए यात्रियों में आपाधापी मची रही। यात्री जद्दोजहद करते नजर आए। कोई शौचालय में बैठकर तो कोई खड़े होकर गंतव्य तक पहुंचा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन पर्व पर परिवहन निगम की ओर से देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, जगाधरी, अंबाला, शामली और दिल्ली के लिए बसों के फेरे बढ़ाए गए।

 

 

बस अड्डे पर कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई, जो हर दस मिनट में बस को रवाना कराते रहे, ताकि महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो। सभी चालकों-परिचालकों की छुट्टी रद्द कर दी गई थी, जो कर्मचारी लगातार 15 दिन काम करेगा, उसे प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। रक्षाबंधन पर्व पर महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा करती रही। यह सुविधा रविवार रात 12 बजे से शुरू होकर सोमवार रात तक चलती रही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय