Monday, May 5, 2025

गाजियाबाद में वाहन फिटनेस की जानकारी अब मोबाइल पर, जाकर अपडेट कराए मोबाइल नंबर

गाजियाबाद। वाहन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी अब मोबाइल पर आरटीओ कार्यालय की ओर से भेजी जाएगी। खासकर उन वाहनों की जो लाइटवेट और हैवी वाहन हैं। ऐसे वाहनों के फिटनेस की जानकारी के लिए अब मोबाइल पर एसएमएस आएगा। अगर आरटीओ कार्यालय में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो देर ना करें। आरटीओ विभाग ने मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

 

मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, राजू कुमार साव बने सीओ सिटी

[irp cats=”24”]

 

आरटीओ कार्यालय जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा लें। इसके बाद वाहन फिटनेस से संबंधित किसी भी काम के लिए आरटीओ कार्यालय नहीं जाना होगा। वाहन की फिटनेस संबंधी जानकारी का अपडेट मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगा। आरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि सभी वाहन स्वामी अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा लें। बाद में सूचनाएं जाने में अगर दिक्कत हुई तब उनकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी।

 

 

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक 

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से जनपद के समस्त व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण की जानकारी वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक, बस, टैक्सी, ऑटो की जानकारी वाहन स्वामी के नबंर पर भेजी जाएगी।

 

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

 

वाहन संबंधी कार्य के लिए आवेदन करने पर आवेदक की जानकारी एवं स्वीकृति के लिए वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है। रजिस्टर्ड वाहनों पर एक सप्ताह के अंदर अपना मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अपडेट करा लें। जिससे कि आरटीओ कार्यालय की ओर से भेजी जाने वाली सभी सूचनाएं मोबाइल नंबर पर मिलती रहें। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराने की स्थिति में किसी प्रकार की कोई सूचनाएं नहीं मिल पाएगी। इस स्थिति में जानकारी न मिलने पर आरटीओ विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी स्वयं वाहन स्वामी की होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय