खतौली। खतौली फूलत के बीच डग्गामारी करने वाली एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिरने से बाल बाल बची। मारुति वैन को गंगनहर में छलांग लगाते देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि वैन नहर के पानी में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
यूपी में 11 IPS के तबादले, गाज़ियाबाद के कमिश्नर, बुलंदशहर, बागपत के कप्तान बदले
जानकारी के अनुसार आधा दर्जन मारुति वैन खतौली और गांव फुलत के बीच डग्गामारी करके सवारियों को ढोने का काम करती है। आरोप है कि डग्गामार वैन चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाते है। बताया गया कि मंगलवार को सवारी भरकर खतौली से फुलत जा रही वैन चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के चलते अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी।
गनीमत रही कि नहर में गिरी वैन पानी में डूबने के बजाए झाडिय़ों में अटक गई। वैन के नहर में गिरने के मंजऱ को देखकर आस पास मौजूद लोगों की चीख निकल गई। लोगों ने वैन में बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्रेन मंगाकर वैन को बाहर निकाला।
रुड़की में हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा, बेटी और दामाद गिरफ्तार
नागरिकों का आरोप है कि फिटनेस से बाहर हो चुकी आधा दर्जन मारुति वैन को कुछ लोगों ने अपने लालचवश डग्गामारी में लगा रखा है। समय रहते पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने इस और ध्यान ना दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।