नोएडा । गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने आज एक विशेष अभियान के तहत बाल श्रम कर रहे 15 बच्चों को रेस्क्यू करके उन्हें बाल श्रम से मुक्त करवाया।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार आज बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एएचटीयू टीम व एनजीओ-“सहयोग,यंग इण्डिया एनजीओ के सदस्य व डीपीओ कार्यालय व चाईल्ड लाईन नोएडा टीम द्वारा थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-49, बरौला, सेक्टर-76 नोएडा के होटल/ढाबों/फर्नीचर की दुकानों एवं अन्य स्थानों पर बालश्रम कर रहे कुल 15 बच्चो को रेस्क्यू कराया गया।
सभी बच्चों के परिजनों को समझाया गया कि वह अपने बच्चों का जीवन ऐसे कार्य करवाकर खराब न करे एवं शिक्षित बनाकर उनका जीवन प्रकाशमय करे। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलानें हेतु प्रयत्न किया जायेगा जिससे वह भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देशहित में कार्य करे।