मेरठ। थाना लोहिया नगर पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया है। थाना लोहिया नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पीर बाबा की मजार के पास जमनानगर से आने वाले रास्ते से अभियुक्त अनस उर्फ भूरा पुत्र सलमुद्दीन निवासी वसीम बैसमैन्ट के पास नूर गार्डन थाना लोहियानगर मेरठ को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी के माल से एक जोडी पायल, पाजेब, कुन्डल, बाली व बीस हजार रूपये बरामद हुए है। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317(4) बीएनएस की बढोतरी की गयी है। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।