Sunday, May 11, 2025

“देश की शेरनी कर्नल सोफिया कुरैशी की लव स्टोरी, पति भी हैं फौजी, दोनों बच्चे भी सेना की राह पर!”

नई दिल्ली। कर्नल सोफिया कुरैशी आज देशभर में एक प्रेरणा बन चुकी हैं। उनके साहस और नेतृत्व की चर्चा सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हो रही है। जैसे-जैसे उनका नाम सुर्खियों में आया, लोग उनके परिवार और पृष्ठभूमि के बारे में जानने को उत्सुक हो गए हैं — और ये जानकर सभी को गर्व होता है कि सोफिया का पूरा परिवार सेना की सेवा में रचा-बसा है।

 

भारत और पाकिस्तान के बीच रात भर हुआ हवाई संघर्ष, कई मिसाइल हमले नाकाम, भारत ने चार एयरबेस पर की कार्रवाई 

 

 

सोफिया के पति कर्नल ताजुद्दीन बागेवाड़ी भी भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में अधिकारी हैं। यह एक ऐसी पैदल सेना है जो युद्ध के दौरान वाहनों की मदद से तेज़ी और ताकत के साथ दुश्मन का सामना करती है। मूलतः कर्नाटक के गोकक तालुका के कोन्नूर गांव से ताल्लुक रखने वाले ताजुद्दीन और सोफिया की मुलाकात सेना में ही हुई थी और साल 2005 में दोनों ने लव मैरिज की। फिलहाल सोफिया जम्मू में तैनात हैं जबकि उनके पति झांसी में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं।

पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद

सोफिया के दो बच्चे हैं – बेटा समीर कुरैशी और बेटी हनीमा। समीर भारतीय वायुसेना में शामिल होने की तैयारी कर रहा है, वहीं हनीमा भी सेना में जाना चाहती है। देश सेवा का यह जज़्बा उन्हें विरासत में मिला है।

उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी, BSF में सूबेदार थे और 1971 के युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं। सोफिया के दो चाचा इस्माइल कुरैशी और वली मोहम्मद भी BSF में सूबेदार रह चुके हैं। यही नहीं, उनके दादा भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक थे और परदादी 1857 की क्रांति में रानी लक्ष्मीबाई के साथ लड़ चुकी थीं।

अमृतसर में रेड अलर्ट, नागरिकों को घर से बाहर न निकलने के आदेश, गुरु ग्रंथ साहिब सुरक्षित स्थान ले जाए गए

शैक्षणिक रूप से भी सोफिया ने उच्च स्तर पर पढ़ाई की है। उन्होंने 1997 में वडोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बायोकैमिस्ट्री में मास्टर्स किया और पीएचडी की शुरुआत की। लेकिन देश सेवा का जुनून इतना गहरा था कि 1999 में पीएचडी छोड़कर भारतीय सेना में शामिल हो गईं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय