Thursday, July 4, 2024

मुजफ्फरनगर में अब भारत विकास परिषद सम्राट शाखा ने 11 टीबी पीड़ित बच्चों को लिया गोद

मुजफ्फरनगर। जिले में टीबी पीड़ित बच्चों को गोद लेने की मुहिम का असर दिख रहा है। जिसके लिए सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है। बता दें कि अगस्त 2019 में राज्यपाल आनंदीबेन ने टीबी के मरीजों को गोद लेने की मुहिम शुरू की थी। इसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को भारत विकास परिषद सम्राट शाखा द्वार आर्य समाज रोड डीएवी डिग्री कॉलेज के सामने जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 11 टीबी पीड़ित बच्चों को गोद लिया और 6 माह तक पोषण सामग्री वितरित करने की जिम्मेदारी ली।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश चंद गुप्ता ने बताया कि आज भारत विकास परिषद सम्राट शाखा ने 11 टीबी पीड़ित बच्चों को गोद लिया गया, यह एक बेहतरीन कार्य है, जिसमें सभी को अपने स्तर से आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों को निक्षय पोषण अभियान अंतर्गत प्रतिमाह पांच सौ रुपये का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा मरीज का इलाज व सभी जांच निशुल्क की जाती है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

पोषण के लिए उपलब्ध कराई जाती है किट
डीटीओ ने बताया कि योजना अंतर्गत गोद लिए बच्चों को एक किलो मूंगफली, एक किलो भुना चना, एक किलो गुड़, एक किलो सत्तू, एक किलो तिल/गजक और एक किलो न्यूट्रिशन सप्लीमेंट(हॉर्लिक्स, बॉर्नवीटा, कॉम्पलान) का वितरण किया जाता है।

 

मुख्य अतिथि व प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी जैन की पुण्य स्मृति में आज टीबी पीड़ित बच्चों को गोद लिया गया ताकि वह जल्द से जल्द इस बीमारी से मुक्त हो सके, इसके लिए भारत विकास परिषद सम्राट शाखा का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि संदीप जैन, प्रवीण कुमार प्रां० प्रकल्प प्रभारी टी बी उन्मूलन) एवं कीमती लाल जैन शाखा अध्यक्ष का परिवार, प्रायोजक कीमती लाल जैन, सानिध्य परम कीर्ति शरण अग्रवाल, विकास रतन संस्थापक एवं प्रां0 संरक्षक, शाखा अध्यक्ष कीमती लाल जैन, सचिव गोपाल कंसल, कोषाध्यक्ष बीके सूर्यवंशी, महिला संयोजिका श्रीमती परणीता गोयल समेत जिला टीबी अस्पताल से विपिन शर्मा, हेमंत यादव, संजीव शर्मा और सहबान आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय