मेरठ। मेरठ में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की अस्मत का सौदा पंचायत में साढ़े चार लाख में हुआ। हैरानी की बात गांव में पंचायत हुई और पूरे दो घंटे तक चली। लेकिन इसकी जानकारी थाना पुलिस को नहीं हो पाई। थाना पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
मुजफ्फरनगर के ग्राम पुरा की बेटी श्रेया त्यागी भी बनी आईएएस, गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक और युवती का एक दूसरे से प्रेमप्रसंग चल रहा था। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक ने अपने दोस्त से भी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करवाया। पीड़िता अपने परिवार के साथ थाने सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची। लेकिन गांव के जिम्मेदार लोगों ने शिकायत नहीं दर्ज होने दी और पंचायत में इसका फैसला करने की बात कही।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए ने मांगे थे 25 लाख ?, पुलिस ने शुरू की बैंक खातों की जांच !
दूसरे दिन मामले में गांव में पंचायत हुई। पंचायत में युवती के अस्मत की कीमत पंचों ने साढ़े चार लाख रुपये तय कर दी। इस मामले में थाना सरूरपुर पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही कोइ कार्रवाई की जाएगी।