मुज़फ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में जहां जनसमूह उमड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
नगर के महावीर चौक पर समाजवादी पार्टी और सकल जैन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए ने मांगे थे 25 लाख ?, पुलिस ने शुरू की बैंक खातों की जांच !
मुज़फ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहलगाम की घटना अत्यंत दुखद है। हर स्वराज प्रेमी भारतीय आज आहत है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए सैंडल मार्च निकाला और इस कायरतापूर्ण एवं बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह आतंक के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाए—समाजवादी पार्टी पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
सांसद हरेंद्र मलिक ने कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे जनपद में हर सोमवार को शिव मंदिर और मंगलवार को हनुमान मंदिर में पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, वहीं कश्मीर में टूरिस्ट स्पॉट पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, जो चिंता का विषय है।
मुजफ्फरनगर के ग्राम पुरा की बेटी श्रेया त्यागी भी बनी आईएएस, गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
इस मौके पर जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि कश्मीर में जो दुर्भाग्यपूर्ण व कायरतापूर्ण हमला हुआ है, वह निंदनीय है। आतंकवादियों ने हमारे सैलानियों को निशाना बनाकर एक क्रूर कृत्य किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 26 लोगों के दिवंगत होने की सूचना मिली है। यहां मोमबत्ती जलाकर उपकार मंत्र का जाप करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई, जिसमें सकल जैन समाज के अनेक लोग शामिल हुए।
गौरव जैन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर लगाए गए प्रतिबंध पर्याप्त नहीं हैं। यदि पाकिस्तान इनसे सबक लेने वाला होता, तो अब तक ले चुका होता। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाए, ताकि शहीदों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके।