Sunday, April 13, 2025

पटियाला : नशे के खिलाफ अभियान के तहत 484 केस दर्ज, 693 तस्कर गिरफ्तार

पटियाला। पंजाब में पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य को नशामुक्त करने के लिए शुरू किए गए ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के निर्देशानुसार पटियाला रेंज में पटियाला, संगरूर, बरनाला और मलेरकोटला जिले में 1 जनवरी 2025 से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 484 मुकदमे दर्ज कर 693 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीआईजी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 21.9 किलोग्राम हेरोइन, 3.6 किलोग्राम स्मैक, लगभग 2525 किलोग्राम चूरा पोस्त, 17.5 किलोग्राम अफीम, 83 किलोग्राम गांजा, 1,33,400 नशीली गोलियां, 15,18,740 रुपए की ड्रग मनी और नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने में इस्तेमाल किए जाने वाले 56 वाहन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पटियाला रेंज पुलिस ने इस अवधि के दौरान आठ घोषित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। तस्करों द्वारा अवैध आय से खरीदी गईं 11 संपत्तियों को फ्रीज कराया गया है, जिनकी कुल कीमत 4,83,01,745 रुपये है। वहीं, छह अवैध रूप से बनाए गए मकानों को जिला प्रशासन द्वारा पुलिस की मदद से गिराया गया है।

इसी दौरान नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाते हुए 1,171 सेमिनार आयोजित किए गए, 526 संपर्क बैठके की गईं और तीन साइकिल रैलियां, एक पैदल रैली और एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इनसे प्रेरित होकर 58 नशा सेवन करने वाले पीड़ितों ने स्वेच्छा से नशा छोड़ने के लिए पुलिस से संपर्क किया, जिन्हें नशा मुक्ति केंद्रों और ओटी केंद्रों में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि पटियाला रेंज पुलिस ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में नशा तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए 52 कासो ऑपरेशन्स किए। बरामद नशीले पदार्थों में से करीब 2,464 किलोग्राम चूरा पोस्त, 22.96 किलोग्राम अफीम, 2.27 किलोग्राम हेरोइन और 13,260 गोलियां/कैप्सूल नष्ट करवाई गईं। डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि कुल 1,315 गांव रक्षा समितियों में से 279 गांव रक्षा समितियों और 384 वार्ड रक्षा समितियों में से 122 समितियों ने नशा बेचने वालों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए हैं।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में पांच की मौत, एक ने की आत्महत्या, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से मरी

इसके अलावा, अवैध शराब बनाने और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 138 मुकदमे दर्ज कर 149 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से करीब 60,823 लीटर अवैध शराब और करीब 2,410 लीटर लाहण बरामद किया गया। पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह मुकदमे दर्ज कर 16 हथियार, 59 कारतूस और दो वाहन बरामद किए। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज मुकदमों की पैरवी करते हुए अदालतों में इस अवधि के दौरान 227 मुकदमों का निपटारा हुआ, जिनमें से 212 मामलों में सजा सुनाई गई है, जिसकी सजा प्रतिशतता 93.4 प्रतिशत रही। डीआईजी ने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत ‘सेफ पंजाब’ नंबर 97791–00200 जारी किया गया है। आम जनता इस पर नशा तस्करों के खिलाफ सही सूचना दे सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय