बुढ़ाना। पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला कृष्णापुरी में मकान पर छापा डालकर सट्टे की खाईबाडी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 41,45० की नकदी, सट्टा पर्ची, दो डायरी, पैन और चार मोबाइल बरामद किए गए।
इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि मोहल्ला कृष्णापुरी में सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना पर पुलिस टीम ने प्रदीप के मकान पर छापा मारा। मौके से तीन आरोपी प्रदीप पुत्र रतनलाल निवासी गांव विज्ञाना, राशिद उर्फ काला पुत्र शरीफ निवासी सफीपुर पट्टी, वंश पुत्र सत्येन्द्र निवासी ईदगाह रोड को मौके से गिरफ्तार किया गया।
उनके अन्य पांच साथी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से 41,45० रुपये की नकद, सट्टा पर्टी, दो डायरी व तीन पैन और चार मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।