मुजफ्फरनगर। सिसौली के डीएवी इंटर कालेज के मैदान में रविवार, 30 मार्च को होने वाली महापंचायत के सभा स्थल की तैयारी का निरीक्षण करते हुए जनपद जाट महासभा के पदाधिकारी जनपद जाट महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने अपनी कार्यकारणी के साथ सिसौली जाकर सभा स्थल की तैयारी का मुआयना किया और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने कहा कि रविवार की महापंचायत ऐतिहासिक होगी ऐसा अनुमान लगाया गया है, आने वाले समाज के लिए भोजन पानी की व्यवस्था भी दर्जनों गांवो के द्वारा की जाएगी। पंचायत में रागनी देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग कर मचाया आतंक,खौफ में होटल मालिक
इस पंचायत में कोई भी राजनीतिक बात नहीं होगी, सभी वक्ताओं से अनुरोध किया जाएगा कि केवल समाज हित ओर आरक्षण के प्रति ही बोला जाए, पंचायत में हर राजनीतिक पार्टी के समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों और समाजसेवकों के आने की संभावना है।
नोएडा में डेटिंग साइट पर युवती ने निदेशक से 6.50 करोड़ की ठगी, साइबर क्राइम पुलिस जांच में जुटी
इस दौरान ओमकार अहलावत, जयवीर सिंह, कुलदीप प्रधान, बिट्टू सिखेड़ा, अनुज बालियान, मास्टर यशपाल सिंह, राहुल पवार, सतेंद्र राठी रमेश तोमर, नरेंद्र, यशपाल सिंह, पुष्पेंद्र, महावीर सिंह, कृष्णपाल फौजी, हरीश बालियान, विपिन बालियान, रामकुमार बालियान आदि सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।