Sunday, May 12, 2024

संजू वाल्मीकि हत्याकांड में पिता-पुत्र गिरफ्तार, तीसरा फरार, कवाल काण्ड से जुड़े है तार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

जानसठ। मात्र दो सौ रूपये के लिये युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानसठ क्षेत्र के गांव राजपुर कलां के संजू वाल्मीकि हत्याकांड में नामजद मोहित चौधरी और उसके पिता राजेंद्र का पुलिस ने चालान कर दिया, जबकि तीसरा नामजद आरोपी फरार है।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। गांव राजपुर कलां में मंगलवार की रात को 200 रुपये के लेनदेन के विवाद में गांव के ही राजेंद्र और वीरेंद्र पुत्रगण अजीत और मोहित चौधरी पुत्र राजेंद्र ने मजदूर संजू उर्फ संजीव वाल्मीकि के घर पहुंच कर लाइसेंसी बंदूक और तमंचे से गोलियां चला दी थी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

गोली लगने से संजू वाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई मोहित और छर्रे लगने से चार वर्षीय पुत्र शौर्य और पांच वर्षीय पुत्री दिव्या भी घायल हुए थे। मृतक के भाई रोहित ने मुकदमा दर्ज कराया था।

सीओ शकील अहमद के मुताबिक, आरोपी मोहित चौधरी 27 अगस्त 2013 को हुए कवाल कांड में मरने वाले सचिन का बहनोई हैं। पुलिस ने नयागांव चौराहे से नामजद आरोपी मोहित चौधरी और उसके पिता राजेंद्र को गिरफ्तार किया है। दोनों का चालान कर दिया हैं।

आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक, एक तमंचा, 11 कारतूस, चार खोखे बरामद किए हैं। नामजद तीसरा आरोपी वीरेंद्र अभी फरार हैं। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मदद को संगठन भी आए आगे:

बसपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने संजू वाल्मीकि के परिजनों से जाकर मुलाकात की। जिलाध्यक्ष सतीश कुमार रवि, ऋषि पाल तोमर, सुरेश पाल, मनोज कुमार, सत्य प्रकाश, इंतजार त्यागी, बृजेश गौतम और वाल्मीकि क्रांति दल ने डीएम कार्यालय पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम दिया ज्ञापन। पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद, सरकारी नौकरी और आवास दिलाने की मांग की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सुधाकर, दीपक गंभीर, सुधीर पार्चा, माधव सिंह पाहिवाल, सुनील वेद, अमित बिडला, रविंद्र बिड़ला और मनोज सौदाई एडवोकेट मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय