Wednesday, April 23, 2025

मेरठ में ईद पर नहीं जाएगी बिजली, उपखंड कार्यालयों पर तैनात रहेंगे कर्मचारी

मेरठ। ईद के मौके पर लोगों को भरपूर बिजली मिलेगी। इसके अलावा उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने, नए कनेक्शन लेने आदि से संबंधित कार्य अवकाश के दिन रविवार और ईद के दिन सोमवार को भी कर सकेंगे। विभाग की ओर से इन दोनों कार्यालयों को खोला जाएगा। वहीं, ईद के मौके पर 24 घंटे उपखंड कार्यालयों पर कर्मचारी तैनात रहेंगे, जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो।

 

मुजफ्फरनगर बने लक्ष्मीनगर, जिला पंचायत ने किया सर्वसम्पत्ति से प्रस्ताव पास, देश में एक साथ चुनाव की भी मांग !

[irp cats=”24”]

 

मुख्य अभियंता जोन-2 यदुनाथ राम ने बताया कि ईद के दिन सोमवार को दोनों दिन कार्यालय खुले रहेंगे। इन दोनों दिनों में सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों पर तैनात रहेंगे। उपभोक्ताओं अपने सभी कार्य इन दिनों में भी जाकर कार्यालयों पर कर सकेंगे।

 

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जेल में की गई पिटाई, वकील ने लगाया आरोप, कोर्ट ने दिए मेडिकल कराने के आदेश

 

ईद को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान सभी उपखंड कार्यालयों पर कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। इसके अलावा एक कंट्रोल रूम ऊर्जा भवन में भी बनाया गया है। यहां उपभोक्ता 1912 पर शिकायत कर अपनी समस्या बता सकेंगे। कर्मचारियों के द्वारा तत्काल उपभोक्ता की समस्या का समाधान किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय