मेरठ। ईद के मौके पर लोगों को भरपूर बिजली मिलेगी। इसके अलावा उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने, नए कनेक्शन लेने आदि से संबंधित कार्य अवकाश के दिन रविवार और ईद के दिन सोमवार को भी कर सकेंगे। विभाग की ओर से इन दोनों कार्यालयों को खोला जाएगा। वहीं, ईद के मौके पर 24 घंटे उपखंड कार्यालयों पर कर्मचारी तैनात रहेंगे, जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो।
मुख्य अभियंता जोन-2 यदुनाथ राम ने बताया कि ईद के दिन सोमवार को दोनों दिन कार्यालय खुले रहेंगे। इन दोनों दिनों में सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों पर तैनात रहेंगे। उपभोक्ताओं अपने सभी कार्य इन दिनों में भी जाकर कार्यालयों पर कर सकेंगे।
ईद को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान सभी उपखंड कार्यालयों पर कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। इसके अलावा एक कंट्रोल रूम ऊर्जा भवन में भी बनाया गया है। यहां उपभोक्ता 1912 पर शिकायत कर अपनी समस्या बता सकेंगे। कर्मचारियों के द्वारा तत्काल उपभोक्ता की समस्या का समाधान किया जाएगा।