नोएडा। रोशनी के पर्व दिवाली से पहले ग्रेटर नोएडा को जगमगाने की मुहिम प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने शहर की सड़कों को रोशन कराने की जिम्मेदारी एसीईओ प्रेरणा सिंह को दी है। प्रेरणा सिंह विगत दो दिनों से रात में स्ट्रीट लाइटों का जायजा लेने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूम रही हैं। उनके जाने का असर भी दिखने लगा है। उनके भ्रमण के बाद उन जगहों पर अधिकतर स्ट्रीट लाइटें जलने लगी हैं।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने अंधेरा होने के बाद औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक थ्री का जायजा लिया। उस दौरान आधे से अधिक स्ट्रीट लाइटें बंद मिलीं, जिस पर उन्होंने प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी की टीम और स्ट्रीट लाइटों को काम देख रही सूर्या कंपनी के प्रतिनिधियों पर नाराज हुईं। उन्होंने सेक्टर में 24 घंटे के अंदर बंद स्ट्रीट लाइटों को जलाने के निर्देश देते हुए लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। एसीईओ ने सेक्टर ईकोटेक थ्री का भी जायजा लिया।
इस दौरान अधिकतर लाइटें जलतीं मिलीं। एसीईओ ने इसके बाद एक मूर्ति गोलचक्कर, चार मूर्ति गोलचक्कर, सेक्टर 16बी, सेक्टर एक, टेकजोन फोर आदि सेक्टरों का भी जायजा लिया। इन सभी जगहों पर स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसीईओ के भ्रमण के दौरान ओएसडी अभिषेक पाठक, विद्युत अभियांत्रिकी के वरिष्ठ प्रबंधक अनोज आनंद, प्रबंधक निखिल गुप्ता और सहायक प्रबंधक मनोज कुमार भी मौजूद रहे। एसीईओ के निर्देश पर विद्युत अभियांत्रिकी की टीम ने ईटा वन, ओमीक्रान 2 व 3 में भी स्ट्रीट लाइटों का जायजा लिया।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को अभियान चलाकर जायजा लेने और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रेनो शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतों के लिए 7982300721 और हेल्पलाइन नंबर-18008332314 पर लोग संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जीएनआईडीए स्ट्रीट लाइट ऐप को भी डाउनलोड कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत मिलने पर स्ट्रीट लाइटों से संबंधित समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जायेगा।