मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के चिरौडी-बड़कली मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो बाइकों पर टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर है। पीड़ित ने दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत
दौराला थाना क्षेत्र के चिरौड़ी गांव निवासी सचिन कुमार ने बताया कि उसका भाई गौरव जगाधरी में नौकरी करता है। वह अपने भाई और उनकी पत्नी साक्षी देवी व पुत्र सक्षम के साथ दो अलग-अलग बाइक पर उनको छोड़ने के लिए सकौती रेलवे स्टेशन पर जा रहा था। चिरौड़ी-बड़कली मार्ग पर नेपाल के खेत सामने से एक कार तेजी से आई और दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। पीड़ितों ने कार चालक को पकड़ लिया। आरोपी हाथापाई करते हुए भाग गया।
मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद
पुलिस ने घायलों को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए कंकरखेड़ा के अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।