Sunday, December 29, 2024

गाजियाबाद में पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पति को मार पीटकर किया अधमरा

गाजियाबाद। लोनी थानाक्षेत्र में व्यक्ति ने अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपियों ने एकत्र होकर उससे मारपीट की। लाठी-डंडो से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पीड़ित जब पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने भी अनसुना कर दिया। यहां तक कि पुलिसकर्मी के रुपये मांगने की बात भी चर्चा बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वीडियो और शिकायत वायरल होने के बाद लोनी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

 

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

 

लोनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि इलाके के ही रहने वाले कुछ लोग उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। उस समय वह घर पर ही थे, तो पत्नी ने उन्हें पूरी जानकारी दी। आरोप है कि जब उन्होंने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए और उपचार कराया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

 

झगड़े के दौरान किसी स्थानीय व्यक्ति ने इसकी वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जब वह पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिसकर्मी ने कार्रवाई करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग रख दी और न देने पर वापस भेज दिया। जब मामला सोशल मीडिया पर अधिकारियों को टैग करते हुए वायरल हुआ तब लोनी पुलिस ने कार्रवाई की। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। शाहेब आलम, रेहान और साहिल नाम के तीन लोगों को नामजद किया गया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय