गाजियाबाद। राजू शहीदनगर निवासी तुलाराम का 31 साल पहले लापता हुआ बेटा भीम सिंह है या कोई बहरूपिया इस राज से करीब एक सप्ताह बाद पर्दा उठ जाएगा। डीएनए जांच के लिए राजू और तुलाराम को दिल्ली ले जाया गया। यहां दोनों के सैंपल पुलिस की निगरानी में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। डीएनए रिपोर्ट राजू के इस राज से पर्दा उठाएगी। वहीं पुलिस को राजू के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी मिल गई है। इसकी जांच चल रही है।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
सुबह पुलिस की कड़ी निगरानी में राजू को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। साथ ही उसके तथाकथित पिता तुलाराम को भी बुलाया गया। यहां दोनों के ब्लड सैंपल लिए गए। जिन्हें डीएनए जांच के लिए लैब भेज दिया गया। हालांकि इससे पहले ही पुलिस चालाकी से सैंपल के लिए राजू के बाल ले चुकी थी। वहीं पुलिस को उस नंबर की सीडीआर भी मिल गई है, जिसे राजू देहरादून से लेकर इंदिरापुरम आने तक इस्तेमाल कर रहा था।
इसमें करीब 15-16 नंबर मिले हैं जो डायल किए गए थे। अब पुलिस उन सभी नंबरों की कुंडली खंगाल रही है, जिन नंबरों पर राजू की बात हुई थी। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि डीएनए जांच रिपोर्ट करीब एक सप्ताह में आ जाएगी। इसके बाद ही उसके और तुलाराम के संबंध का संशय साफ हो पाएगा। वहीं सीडीआर में मिले नंबरों की जांच की जा रही है। राजू से पूछताछ भी जारी है।