गाजियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के झंडापुर गांव में किराये पर रहने वाले आकाश (25) ने पत्नी को वीडियो कॉल की और उसके बाद फंदे पर झूल गया।
पति को फंदे पर लटकता देख पत्नी ने तुरंत झंडापुर निवासी अपने बहनोई गौरव को बताया, लेकिन जब तक वह आकाश के पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद गौरव की सूचना पर युवक के गाजियाबाद निवासी रिश्तेदार और पुलिस पहुंची। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर होटलों की पार्किंग में चोर सक्रिय, कार के शीशे तोड़कर 3 कीमती बैग उड़ाए !
मूलरूप से बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित बड़ा सिरसा (बड़ा राजपुर) निवासी आकाश झंडापुर के गली नंबर दो निवासी आरती यादव के मकान में किराये पर रहता था। करीब पांच महीने पहले वह यहां पत्नी मिलन के साथ रहने आया था।
एकनाथ शिंदे की तबियत खराब, शपथग्रहण समारोह में जाने पर चिकित्सक लेंगे निर्णय !
डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि प्राथमिक जांच में गृह क्लेश की बात सामने आई है।