मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक जैसी जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूरे देश में जोश का माहौल है। इसी कड़ी में मंगलवार को शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) की महिला इकाई ने शहर में जश्न मनाते हुए सेना के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।
मुज़फ्फरनगर में लापता हुआ कोचिंग सेंटर संचालक, गंग नहर में भी की जा रही है तलाश
शिवसेना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराते हुए “भारतीय सेना ज़िंदाबाद” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारे लगाए। इस दौरान राष्ट्रभक्ति का माहौल देखते ही बनता था।
पूनम चौधरी ने कहा कि “भारतीय सेना ने जिस प्रकार ईंट का जवाब पत्थर से दिया है, वह न केवल काबिल-ए-तारीफ है बल्कि पूरे देश के आत्मसम्मान की रक्षा भी है। यह दिखाता है कि भारत अब आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस कार्रवाई को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिए जाने को महिलाओं के सम्मान से जोड़ा। पूनम चौधरी ने कहा कि “यह नाम उन बहनों और पत्नियों की पीड़ा को आवाज देता है जिनके पतियों को पहलगाम में आतंकवादियों ने निशाना बनाया। यह सिंदूर सिर्फ एक प्रतीक नहीं, भारत की अस्मिता और शक्ति का संदेश है।”
कार्यक्रम के अंत में महिला कार्यकर्ताओं ने देश की सुरक्षा में लगे जवानों के साहस को सलाम करते हुए मोमबत्तियाँ जलाईं और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।