देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के लार क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से झुलस गये।
मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने यहाँ बताया कि लार क्षेत्र के ग्राम जनुआ में आज शाम एक व्यक्ति का टीन शेड लग रहा था तथा टीन शेड को उठाने के लिए गाँव के कुछ लोग सहयोग कर रहे थे। इस बीच टीन शेड में बिजली का तार से छू गया और आठ लोग करंट के चपेट में आने से झुलस गये जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
इस हादसे में तीन लोग सीएचसी में भर्ती है तथा दो लोगों का उपचार देवरिया मेडिकल कालेज में किया जा रहा है। जिनकी हालत स्थिर है।
विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
इस मामले में सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि मरने वालों में मोनू पाण्डेय(28), पवन कुशवाहा(18) और शिवम पाण्डेय(22) है। उन्होंने बताया कि पांच लोग झुलस कर घायल हैं। जिनका उपचार चल रहा है।