Tuesday, May 20, 2025

बागपत में स्वरोजगार योजना के आवेदनों पर कुंडली मारकर बैठे बैंक, डीएम ने लगाई फटकार

बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैंकों द्वारा आवेदनों पर काम न करने पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाई है। उन्होंने पात्र युवाओं को समय पर ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

 

बागपत में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत अब तक कुल 391 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 348 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। जबकि अब तक मात्र 65 आवेदन ही बैंक द्वारा स्वीकृत हुए हैं 40 आवेदनों पर ऋण वितरण किया गया है, जिसमें ₹15.50 लाख मार्जिन मनी वितरित की गई है। इस धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सभी बैंकों को फटकार लगाई है। निर्देशित किया कि वे लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें और योजनाओं के लाभ को पात्र युवाओं तक सुनिश्चित रूप से पहुँचाएं।

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

बता दें कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए, जिसकी आयु 21 से 40 वर्ष के बीच हो तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8वीं उत्तीर्ण या समकक्ष और मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कौशल संबंधित प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, आवेदक पीएम स्वनिधि योजना के सिवाय किसी अन्य स्वरोजगार योजना से लाभान्वित न हो रहा हो।

 

इच्छुक अभ्यर्थी योजना की वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/Registration_Login पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, परियोजना रिपोर्ट एवं जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) संलग्न करना अनिवार्य है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने बैंकों को चेतावनी दी कि यदि ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी सहित संबंधित बैंकों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे.।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय