नोएडा। राजस्थान से ट्रक में माल भरकर नोएडा सप्लाई करने आए एक ट्रक चालक ने थाना फेस-2 क्षेत्र के ककराला गांव के पास अपना ट्रक खड़ा करके, ट्रक की बॉडी में लगे कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या करने से पूर्व उसने अपने परिजनों को मोबाइल फोन से अपना नोएडा का लोकेशन भेजा तथा आत्महत्या करने की सूचना उन्हें मैसेज करके दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज का मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मोबिन पुत्र जोरमाल निवासी करोड़ जनपद भरतपुर राजस्थान उम्र 37 वर्ष बीती रात को अपने ट्रक में माल भरकर राजस्थान से फेस-दो थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में माल सप्लाई करने आया था। उसने अपना ट्रक ककराला गांव के पास खड़ा किया तथा ट्रक की बॉडी में लगे कुंडा से फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर लिया।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
उन्होंने बताया कि मरने से पूर्व उसने अपने मोबाइल फोन से अपने घर वालों को नोएडा का लोकेशन भेजा तथा उसने मैसेज करके घर वालों को बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच करेगी।