बिजनौर । विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। तकनीकी खराबी आने के कारण कई बिजलीघरों के फीडर की आपूर्ति बाधित हुई, फील्ड स्टाफ के हड़ताल पर होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल का असर विद्युत बिलों के भुगतान पर भी पडा़ जहाँ बिल जमा नही होने के कारण उपभोक्ता परेशान दिखाई दिये ।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति के बैनर पर लगभग एक हजार कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए आवास विकास स्थित अधिक्षण अभियतां कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरने में वक्ताओं ने कहा कि विभागीय मंत्री के साथ हुए समझौते में क्रियान्वयन के प्रति उर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के नकारात्मक व हठधर्मी रवैये के चलते विद्युतकर्मी आन्दोलन के लिए बाध्य हुए।
धरने पर निरंजन कुमार, अरुण कुमार, बीरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, अमरीष कुमार, सचिन रस्तौगी, धर्मेन्द्र आनंद, संदीप श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, नूतन प्रकाश, जितेन्द्र सिंह, सजंय सिंह यादव, अमित गौड़, सुनिल कुमार, आफताब आलम, प्रमोद, मुकेश आदि कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।