Sunday, April 27, 2025

सुरेश खन्ना बोले-वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में जुटें सभी, बिजली अफसरों पर भी भड़के

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को जनपद में विभिन्न गतिमान विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में वाराणसी के सक्रिय योगदान को सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

मोदी के दफ्तर जाते पल्लवी पटेल को पुलिस ने रोका, हुई झड़प, पल्लवी और समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने जिले में संचालित योजनाओं और ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की दिशा में जिले के प्रयासों की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में बीएसए पर लेन देन के आरोपों की जांच शुरू, डीएम ने सीडीओ को सौंपी जांच

प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मरम्मत (रोड रेस्टोरेशन) कार्यों की जांच स्थानीय विधायकों की उपस्थिति में पांच-पांच स्थानों पर कराई जाए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण हों, कहीं भी उबड़-खाबड़ या अधूरा कार्य स्वीकार्य नहीं होगा।

मुज़फ्फरनगर में रालोद नेता के भाई-भतीजे को मुस्लिम युवकों ने पीटा, बीजेपी नेता भी बचाने आये, तो वे भी पिटे, 4 गिरफ्तार

शहर में यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए मंत्री ने पुलिस और नगर निगम को संयुक्त रूप से सड़क किनारे ग्रिल लगाने, वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने, और अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

मंत्री खन्ना ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मत्स्य विभाग, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और अन्य अनुदानित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे ज़रूरतमंद लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके। उन्होंने जिलाधिकारी को प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं पर एक कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्देश दिया।

मुज़फ्फरनगर में पुष्टाहार वितरण में गड़बड़ी का आरोप, आंगनबाड़ी केंद्र पर नही मिलती कार्यकत्री

लगातार मिल रही गलत बिजली बिलिंग की शिकायतों के बावजूद सुधार न होने पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश भी दिया।

मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन और बलात्कार का मामला निकला झूठा, साले से रुपये ऐंठने को जीजा ने रचा षड्यंत्र

प्रदेश के मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जिले में फूल, सब्जी उत्पादन और देशी नस्ल की गायों की मंडी शुरू करने का सुझाव दिया। आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने फालसा, महोगनी, लाल चंदन और सागौन के पौधों के विकास को प्रोत्साहन देने की बात कही। शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने राजघाट से रामनगर तक प्रस्तावित गंगा किनारे इलीवेटेड रोड परियोजना को गति देने और दालमंडी रोड निर्माण के लिए धनराशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने गंगा पार फुट ओवरब्रिज, सेंट्रल जेल को स्थानांतरित कर उद्योग मंडी स्थापित करने, और बिजली समस्याओं के समाधान पर ज़ोर दिया। बैठक के समापन पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने आभार जताया।

प्रधानमंत्री कार्यालय में जनसुनवाई

समीक्षा बैठक से पूर्व मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय